
burglars 168 kg of onions on hand cleaned. Event of Mumbai was of the market is. In this case, police said the two accused arrested.
onion price what enlarged, and now its stolen reports coming are. One such event in Mumbai was the market, where the burglars 168 kg of onions on hand cleaned. Steal the total of the onion price 21,160 bucks around. Two vegetable sellers by the lawsuit lodged in which is stated that he in the morning when your shop opened so the sack of onions disappear met. In this case, police said the two accused arrested.



Hobbies of Dubai Sheikhs: दुबई का नाम सुनते है ही दिमाग में सबसे पहली आती हैं यहाँ की गगन चुम्बी इमारतें , महंगी गाड़ियां , तेल के कुएं और अपनी सफ़ेद पोशाक में शेख , शेख हमेशा से अपनी आलिशान जीने के तौर तरीकों को लेकर चर्चा में रहते हैं। पर क्या आपको पता है , इन शेखों के कुछ ऐसे भी शौक हैं जिन्हे सुनके आप दांतों तले उँगलियाँ दबा लेंगे। बुर्ज खलीफा की तरह ही इनके शौक भी बड़े बड़े हैं। आप इनके शौक का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं , दुबई में इनके लिए गोल्ड एटीएम भी लगाए गए हैं। जी हाँ , गोल्ड एटीएम , जिस तरह आप अपने देश में एटीएम से पैसा निकालते हैं ठीक उसी प्रकार आप दुबई में एटीएम से सोना निकाल सकते हैं । ये तो शेखों के जीवन का एक पहलू ही है , आइये देखते हैं इनके कुछ और अजीबो – गरीब शौक ।Source url: https://www.flypped.com/sheikhs-of-dubai-have-such-hobbies-knowing-about-which-you-will-be-shocked/hindi/



Kiradu Temple in Rajasthan: हमारे सामने आने वाले कई तथ्य ऐसे होते है जो हमें हैरान कर देते है जिन पर हम चाहकर भी विश्वास नहीं कर पाते है। आपने कभी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहाँ रात को रुकने पर आप इंसान से पत्थर बन सकते है। हो गए ना हैरान?
अगर नहीं, तो हम आपको आज ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहाँ अगर आप रात को ठहरे तो इंसान से पत्थर में बदल जाएगें। चलिए जानते है इस रहस्यमय जगह के बारे में।राजस्थान का ये गांव (Kiradu Temple in Rajasthan)राजस्थान की ताप्ती रेतीली धरती अपने अंदर कई राज समेटे बैठी हैं। यह राज ऐसे होते हैं जिन्हें जानकर बड़े-बड़े हिम्मतवालों के पसीने छूट जाते हैं। कुलधारा गांव और भानगढ़ का किला राजस्थान में स्थित ऐसे ही रहस्यमय स्थानों में से एक है जो पूरी दुनिया में भूतिया स्थान के रुप में में जाने जाते है।बारमेर जिले में स्थित किराडू का मंदिर (Kiradu Temple) रहस्य के मामले में कुलधारा और भानगढ़ जितना ही खौफनाक है। यह मंदिर राजस्थान में खजुराहो मंदिर के नाम से मशहूर है जो प्रेमियों के लिए विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र हैं। लेकिन इस जगह की खौफनाक हकीकत को जानने के बाद कोई भी शख्स सूरज ढलने के बाद यहां ठहरने की हिम्मत नहीं करता है।पत्थर का बन जाता है इंसान (Mysterious Temples in India)किराडू के मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि यहां शाम होने के बाद जो भी रह जाता है वो या तो पत्थर का बन जाता है या फिर मौत की गहरी नींद में सो जाता है। इस स्थान के बारे में यह मान्यता सदियों से चली आ रही है। पत्थर बन जाने के खौफ के कारण यह इलाका शाम होते ही पूरा वीरान हो जाता है।इस मान्यता के पीछे एक ऐसी अजीब कहानी है जिसकी गवाह एक औरत की पत्थर की मूर्ति है, जो किराडू से कुछ दूरी पर सिहणी गांव में स्थित है। किराडू के लोग बन गए पत्थर (Kiradu Temple History in Hindi)यह बात वर्षों पहले की है जब किराडू में एक तपस्वी पधारे थे। इनके साथ शिष्यों की एक टोली थी। एक दिन तपस्वी अपने शिष्यों को गांव में ही छोड़कर भ्रमण के लिए चले गए। इस दौरान अचानक शिष्यों का स्वास्थ्य काफी ख़राब हो गया।उस समय गांव के लोगों ने शिष्यों की कोई मदद नहीं की। जब तपस्वी किराडू लौटे कर वापस आए और अपने शिष्यों की ये दशा देखी तो क्रोधित होकर गांव वालों को श्राप दिया कि जिस स्थान के लोगों का हृदय पाषाण का हैं वह इंसान बने रहने के योग्य नहीं हैं इसलिए सब पत्थर के बन जाएं।सिर्फ एक कुम्हारन थी जिसने शिष्यों की मदद की थी। उस पर दया करते हुए तपस्वी ने कहा कि तुम इस गांव से चली जाओ वरना तुम भी गांववालों के साथ पत्थर की बन जाओगी। लेकिन याद रखना गांव से जाते समय भूल से भी पीछे मुड़कर मत देखना।तपस्वी की आज्ञा का पालन करते हुए कुम्हारन गांव से चली जाती है लेकिन उसके मन में यह बात आने लगती है कि तपस्वी की कही बात सच भी है या नहीं और वह पीछे मुड़कर देख लेती हैं। इस तरह मुड़कर देखते ही वो महिला भी पत्थर की बन जाती है। सिहणी गावं में स्थापित कुम्हारन की पत्थर की मूर्ति आज भी उस घटना की याद दिलाती है।
