
Bollywood from the world of a latest entertainment news is coming Bollywood's handsome hunk Hrithik its debut In Hollywood going to stay there.
there are reports of HRITHIK ROSHAN The New York of the talent Management Agency the'; great’ the sign is, this agency has the industry many big stars are given. Twilight actress of the'; Kristen Stewart’ that Oscar also find from is that also the same agency are from.
Read more: Hollywood actors with Indian connection


इस हॉलीवुड स्टार ने 14 वर्ष की आयु मे बदल दिया था 15 स्कूलोंको : यदि को व्यक्ति किसी भी कार्य करने के लिए कड़ी मेहनत करें तो आज नहीं तो कल एक अच्छा मुकाम हासिल हो ही जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही हॉलीवुड स्टार (Hollywood Stars) की बारें में विस्तार से बताएंगे। की उन्होंने अपने जीवन में कितना परिश्रम किया है। जिसके बाद वह इस मुकाम पर पहुँचे है की दुनियाभर में उनके करोड़ों की संख्या में प्रशंसक है। यह हॉलीवुड स्टार (Hollywood Stars)और कोई नहीं बल्कि हॉलीवुड के सबसे कामियाब अभिनेता टॉम क्रूज है। टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने अपने पूरी लाइफ में बहुत अधिक परिश्रम किया है। जिसका परिणाम आज आपके सामने है। टॉम क्रूज का जन्म 3 जुलाई 1962 में न्यूयॉर्क, अमेरिका में हुआ था। इतना ही नहीं टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने अपने बचपन में बहुत परेशानियों का सामना किया है। क्योंकि Tom Cruise के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसके चलते टॉम क्रूज का बचपन अन्य बच्चों से बहुत अलग गुजरा है।

Thappad Review Hindi: Taapsee and Pavail की फिल्म थप्पड़ एक बार तो देखनी बनती है।Thappad Review Hindi: Taapsee Pannu बोलीवुड की फेमस एक्ट्रेसो में से एक है, जिन्होंने बोलीवुड के सभी बड़े एक्टर्स के संग काम किया है। इसी हफ्ते उनकी नई फिल्म थप्पड़ (Thappad Movie) सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। थप्पड़ को Anubhav Sinha ने डायरेक्ट किया है, और कहानी उन्होंने Mrunmayee Lagoo के संग मिलकर लिखी हैं। Anubhav ने थप्पड़ फिल्म के प्रोजेक्ट को बनाकर उन लोगों के मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया है जो लोग अपनी पत्नियों से बेवजह लड़ते और थप्पड़ मार देते हैं।Read More HereArticle Sourced By www.snappymovie.com

Coronavirus Outbreak - हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Tom Hanks और उनकी पत्नी रीटा भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गयें हैं, ये जानकारी टॉम ने अपने इंस्टा हैंडल में दी है। टॉम ने अपने इंस्टा में एक कूड़ेदान में एक दस्ताने कि फोटो डालते हुए नीचे लिखा है, ‘हेलो दोस्तों, मैं और रीटा(tom hanks with his wife) यहाँ ऑस्ट्रेलिया में हैं। हम लोग कुछ थका थका महसूस कर रहे थे, ऐसा लग रहा था हमारे हाथ ठंडे पड़ रहे हैं और कुछ बदन दर्द था। रीटा को कभी कभी ठंड लग रही थी और उसको बुखार भी था। साफ़ साफ़ कहते हुए बात ये है कि, हमारा कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ था और उसमें हम पॉजिटिव पाए गए हैं। तो अब आगे क्या करना चाहिए , यहाँ के कुछ प्रोटोकॉल है जो हमें फॉलो करने पड़ेंगे। हमारा टेस्ट किया जाएगा, हमपर निगरानी रखी जायेगी और हमें लोगों से तबतक अलग रखा जाएगा जबतक जनता की स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जरुरी हो। Read more - latest Hollywood news


पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़े ‘‘तनाव को कम’’ करने के लिए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है । पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, देश के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को सोमवार को पत्र भेजकर दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में उनकी मदद मांगी ।बता दें कि, कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में करीब 40 जवान शहीद हो गए । इस हमले की जिम्मेदारी खुद पाकिस्तान के आतंकी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है । इस हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच अब तनाव की स्थिति पैदा हो गई है । कुरैशी ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘मैं भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ बल प्रयोग के खतरे के कारण हमारे क्षेत्र में खराब हो रहे सुरक्षा हालात की ओर आपका ध्यान आकर्षित करता हूं.’’भारत ने कश्मीर मामले पर किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को नकार दिया है और वह कहता आया है कि भारत एवं पाकिस्तान के संबंधों से जुड़े सभी मामलों को द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जाना चाहिए। कुरैशी ने अपने पत्र में कहा कि भारतीय सीआरपीएफ जवानों पर पुलवामा में हमला स्पष्ट तौर पर एक कश्मीर निवासी ने किया था.
यहां तक कि भारत ने भी यही कहा है ।https://www.abstarnews.com/2019/02/20/security-situation-worsening-in-our-area-due-to-threat-of-force-use-against-pakistan-quraishi/
