

क़ानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं। अच्छी कानून व्यवस्था से लोगों में डर का भाव नहीं रहता। दुनिया में तरह तरह के देश हैं और सबके कानून भी अलग अलग प्रकार के हैं। पर कभी कभी ऐसा हो जाता है कानून अपराधियों के मन में डर नहीं हास्य पैदा कर देते हैं । आइये आज देखते हैं कुछ ऐसे ही अजीबो-गरीब कानून जिनको पढ़ के आप भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे। 1 नहीं खा सकते च्यूइंग गमसिंगापुर में च्यूइंग गम खाना गैर कानूनी है। अगर आप च्यूइंग गम खाते हुए पकडे जाते हैं तो आपको जेल या मोटा जुर्माना हो सकता है। दरअसल 1992 के बाद सिंगापुर सरकार ने एक क़ानून बनाया था , जिसके बाद च्यूइंग गम खाना गैर कानूनी कर दिया गया। ऐसा सरकार ने इसलिए किया क्योंकि सरकार को च्यूइंग गम वेस्ट को साफ़ करने में बहुत पैसा खर्च करना पड़ता था। सिंगापुर में च्यूइंग गम इम्पोर्ट करना भी गैर कानूनी है। अगर किसी गम से स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है तो उसे खा सकते हैं। 2 गाडी का पेट्रोल खत्म होना है गैर कानूनीजर्मनी के ऑटोभान सड़क पर अगर आपके वाहन का पेट्रोल चलते चलते खत्म हो जाता है तो ये गैर कानूनी है। इसके लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। दरअसल, जर्मनी की ये सड़क बहुत अच्छी बनी हुई है इसलिए लोग यहाँ बहुत तेज़ रफ़्तार से गाडी चलाते हैं। तेज़ गाडी चलाने की वजह से चालाक को पता ही नहीं लगता पेट्रोल कब खत्म हो जाता है। अगर आपकी गाडी का पेट्रोल खत्म होता है तो आप उसे रोक के कही पेट्रोल लेने जाएंगे इसकी वजह से सड़क पर आपका वाहन अन्य लोगों के लिए असुविधा का कारण बनेगा और सड़क पर पैदल चलने से भी दुर्घटना होने के चान्सेस बढ़ जाते है। इसीलिए इस सड़क पर पेट्रोल खत्म होना गैर कानूनी है। 3 कबूतरों को दाना देना है गैरकानूनीवेनिस शहर में आप अगर कबूतरों को चुगने के लिए दाना या कोई और चीज देतें हैं तो ये गैर कानूनी है। वेनिस में एक जगह है सेंट मार्क्स स्क्वायर जहाँ बहुत पुरानी इमारतें हैं। यहाँ बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं, जो यहाँ पे कबूतरों को खाने के दाना देतें हैं पर खाने के बाद ये कबूतर इन पुरानी इमारतों पर बीट कर देतें हैं। इनकी गंदगी साफ़ करने के लिए सरकार को एक मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है इसलिए 2008 के बाद से यहाँ सरकार ने नया कानून बना दिया, अगर आप कबूतर को दाना देते हुए पकडे जातें हैं तो आप पर 700 पाउंड्स तक का जुर्माना लग सकता है। 4 सेल्फी लेना है गैर कानूनीआपने हर जगह सेल्फी ली होगी पर श्रीलंका में आपको ये शौक़ आपको जेल की हवा खिला सकता है। दरअसल श्रीलंका में बौद्ध धर्म का क़ानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं। अच्छी कानून व्यवस्था से लोगों में दर का भाव का नहीं रहता। दुनिया में तरह तरह के देश हैं और सबके कानून भी अलग अलग प्रकार के हैं। पर कभी कभी ऐसा हो जाता है कानून अपराधियों के मन में डर नहीं हास्य पैदा कर देते हैं । आइये आज देखते हैं कुछ ऐसे अजीबो-गरीब कानून जिनको पढ़ के आप भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे। 5 पतंग उड़ाना है गैरकानूनीऑस्ट्रेलिया में पतंग उड़ाना है गैरकानूनी , दरअसल ऑस्ट्रेलिया में वो सब चीज गैर कानूनी है जिस से किसी के निजी जीवन में खलल पड़े। अगर आप पतंग उड़ा रहे हैं और इस से किसी को कोई समस्या हुई तो ये गैरकानूनी है। आप घर के बाहर कोई गेम भी नहीं खेल सकते ये सारी चीजें Offences Act of 1966 में लिखी हुई हैं। Read more: https://www.flypped.com/these-strange-laws-will-make-you-laugh-know-why/hindi/



भारत में लगभग 70 प्रतिशत लोग ज्योतिष विज्ञान पर विश्वास रखते हैं। अपने छोटे से काम से लेकर बड़े बड़े फैसले लोग, ज्योतिषी/Astrologer की सलाह से करना पसंद करते हैं। यही कारण है कि ज्योतिषी की तलाश देश के हर राज्य एवं शहर के लोगों के द्वारा की जाती है। शादी की तिथि निकलवाने से लेकर, सरकारी नौकरी के पेपर भरने तक, लोग ज्योतिषी से मार्गदर्शन लेना एक एहम बात समझते हैं। चूँकि ज्योतिषी के ऊपर हम इतने ज़्यादा आधारित होते हैं, इसलिए किसी भी ज्योतिषी के हाथ में अपनी जन्म कुंडली देना एक बहुत ही बड़ा जोखिम भरा कदम साबित हो सकता है। इसी लिए डॉ.
विनय बजरंगी आज बताएंगे कि कैसे करें एक सही ज्योतिषी का चयन/How to choose best astrologer Near Me?
विनय बजरंगी - ज्योतिष में ना सिर्फ एक प्रोफेशनल हैं, बल्कि डिग्री होल्डर भी हैं। इसलिए उनके द्वारा बताये गए तर्क, ज्ञान तथा तथ्यों पर आधारित होते हैं। एक सही ज्योतिषी बहुत अच्छे से यह जानता है की व्यक्ति के इस जन्म के कर्मों का नाता पिछले जन्मो से होता है। इसलिए, यदि व्यक्ति अपने कर्म फल से जुड़े प्रश्नों में उलझा है, तो एक सही ज्योतिषी अपनी अचूक गणना एवं कुंडली में ग्रहों तथा नक्षत्रों के सही विवरण से उस व्यक्ति को संतुष्ट कर उसके सवालों के उत्तर दे सकता है।एक सही ज्योतिषी यह सुनिश्चित करता है की वह एक बच्चे की कुंडली12 वर्ष का होने तक उसके माँ-बाप को दिखाने या पढ़वाने से मना करे। लेकिन अगर ज्योतिषी जिसे आपने चुना है, बड़े आराम से बच्चे की कुंडली देखने को तैयार हो जाये तो आपको उसी क्षण समझ जाना चाहिए कि वह ज्योतिषी सही नहीं है।हम सभी जानते हैं, की हमारी जिन्दगी सकारात्मक एवं नकारात्मक ग्रहों से प्रभावित रहती है। लेकिन जब कोई ज्योतिषी आपकी कुंडली को खोलते ही केवल नकारात्मक चीज़ों की व्याख्या करने लगे, तो समझिये की आप सही जगह पर नहीं हैं।एक अच्छा एवं जानकार ज्योतिषी जातक को डराने में नहीं, बल्कि संभालने में विश्वास रखता है। डरा के कुंडली विवरण का मकसद सिर्फ डरा कर अक्सर पैसे बनाना होता है। इसलिए अपने आस पास ऐसे ज्योतिषियों के चक्कर से सावधान रहे। अगर आप अपने किसी भी कुंडली से जुड़े सवाल के जवाब के लिए कर रहे हैं एक सही तथा अच्छे ज्योतिषी की तलाश, तो अभी संपर्क करें डॉ.
विनय बजरंगी। आप उनसे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।Source: https://sites.google.com/view/vinaybajrangis/blog/astrologer-near-me

पिसीओएस (PCOS) या पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम(polycystic ovarian syndrome) अंडाशय को प्रभावित करने वाली एक हार्मोनल (hormonal) स्थिति है। सामान्य मासिक धर्म चक्र(menstural cycle) में, आमतौर पर लगभग 7-8 के आसपास फॉलिकल (follicles) होते हैं जो बढ़ने लगते हैं और इनमें से एक फॉलिकल (follicle) अंडे को छोड़ने के लिए परिपक्व होगा। हालांकि, पीसीओएस से प्रभावित महिला में, एफएसएच (FSH) और एलएच (LH) हार्मोन(hormone) में असंतुलन होता है और एंड्रोजन हार्मोन(androgen hormone) का अधिक उत्पादन होता है, जिसकी वजह से कोई भी अंडा (egg) परिपक्व नहीं होता है, जिससे एनोव्यूलेश(anovulation) के कारण बच्चा ठहरने में मुश्किल आती है ।(PCOS) का कारण क्या होता है ?
पीसीओएस(pcos) का सटीक कारण अज्ञात है, लेकिन हम जानते हैं कि पैरेंटल जीन्स (parental genes) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। PCOS विकसित होने की अधिक संभावना होती है, अगर उनके परिवार में डायबिटिक (diabetic)जीन (gene)पायी जाती है | एण्ड्रोजन हार्मोन(androgen hormone)(जो कि एक पुरुष हार्मोन है) का अधिक मात्रा में होना (overproduction) भी पीसीओएस (pcos) में कारण हो सकता है। पीसीओएस में महिलाओं में अक्सर एंड्रोजन हार्मोन(androgen hormone) का लेवल नार्मल मात्रा से अधिक मात्रा में पाया जाता है । यह ओवुलेशन(ovulation) के दौरान अंडे के विकास और उसके रिलीज(release) को प्रभावित कर सकता है। इंसुलिन हार्मोन (insulin hormone)(एक हार्मोन जो शुगर(sugar) और स्टार्च(starch) को एनर्जी (energy) में बदलने में मदद करता है) एंड्रोजन हार्मोन(androgen hormone) के बढ़े हुए लेवल का कारण भी होता है। एक डॉक्टर को आपको कब दिखाना चाहिए?यदि आप पीसीओएस (pcos) के इन लक्षणों में से किसी भी लक्षण से पीड़ित हैं| PCOS महिलाओं के उम्र की तीनों अवस्थाओं को प्रभावित करता है | 1-किशोरावस्था के दौरान: (young age) मुंहासे, चेहरे पर अत्यधिक बाल आना और अनियमित पीरियड्स होते हैं।2-प्रजनन आयु के दौरान (reproductive age) पॉलीसिस्टिक अंडाशय(ovaries) के साथ बांझपन की दर(percentage) बहुत अधिक है। इन महिलाओं को आमतौर पर गर्भवती होने में कठिनाई होती है और आमतौर पर गर्भधारण के अवसरों में सुधार के लिए उपचार(treatment) की आवश्यकता होती है।जिन महिलाओं में पीसीओएस की वजह से गर्भधारण करने में मुश्किल हो रही है उन्हें एक प्रजनन चिकित्सक (infertility specialist) से परामर्श करना चाहिए जो पीसीओएस को ठीक से समझता है। बांझपन और गर्भावस्था में मधुमेह (gestational diabetes) की संभावना अधिक होती है। 3- 30-40 के बाद: -(old age)ऐसी महिलाओं के लिए मधुमेह, हृदय रोग, गर्भाशय के कैंसर,के लिए 5 गुना बढ़ा हुआ जोखिम होता है| एक अध्ययन(studies) से पता चला है कि भारत में लगभग 18% महिलाएं पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) से पीड़ित हैं और बढ़ते मोटापे के कारण यह समस्या और बढ़ती जा रही है।पीसीओएस में गर्भधारण के इलाज को तीन steps में किया जा सकता है जैसे – १- पहला इलाज़ जिसमें महीने के दूसरे या तीसरे दिन से अंडा बनाने की दवाई खिलाकर अल्ट्रासाउंड के जरिये अंडे की वृद्धि को देखते हुए महिला को दिन बता दिए जाते हैं जब हस्बैंड (husband) और( wife) को साथ में रहना होता है |२-अगर पहले इलाज से गर्भधारण नहीं हो पाता तो IUI (intra uterine insemination) के द्वारा गर्भधारण कराया जा सकता है जिसमें कि अंडा बनने पर हस्बैंड (husband) के शुक्राणुओं को लैब (andrology lab) में तैयार करके बच्चेदानी में एक पतली नली के द्वारा डाल दिया जाता है | यह एक दर्दरहित प्रोसीजर (procedure) होता है जिसे करने में सिर्फ ५-१० मिनट ही लगते हैं | ३- आखिरी इलाज IVF (in vitro fertilization) होता है जो कि तब किया जाता है जब पहले सारे इलाज करने के बावजूद गर्भधारण करने में असफलता प्राप्त होती है |IVF में अंडा बनाने के लिए दवाई की जगह इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है ताकि अंडों की अधिक मात्रा में प्राप्ति हो | जिससे हमें एक बार में ही अधिक भ्रूण मिलने की सफलता प्राप्त हो | यह इंजेक्शन १०- १२ दिन लगते हैं और बारहवें दिन जब सारे अंडे mature हो जाते हैं तब , अल्ट्रासाउंड (ultrasound) के जरिये देखते हुए अण्डों को निकाल लिया जाता है | यह बिलकुल दर्दरहित होता है और आपको ३-४ घंटे भर्ती किया जाता है | इसके बाद लैब में भ्रूण बनाया जाता है , जिसे ३-५ दिन बाद बच्चेदानी में डाल दिया जाता है | IVF में इंजेक्शन के अलावा और कहीं भी इस प्रक्रिया में कोई दर्द नहीं होता |हालाँकि, आपको यह ध्यान रखना है कि प्रत्येक मरीज अलग होता है और स्थितियाँ एक मामले से दूसरे मामले में भिन्न हो सकती हैं। इसलिए किसी भी तरह के निष्कर्ष पर जाने से पहले एक अच्छे डॉक्टर की राय लें।ज्यादा जानकारी के लिए और आपकी सहायता करने के लिए हमारे ORIGYN FERTILITY AND IVF CENTRE पर संपर्क करेंहमारे चिकित्सक आपकी हर तरह से सहायता करने के लिए तत्पर हैं |