logo
logo
AI Products 

आखिर क्यों खेल रहे है इंडिया टीम के यह 4 प्लेयर अपनी ही टीम के खिलाफ?

avatar
Tez Tarrar
आखिर क्यों खेल रहे है इंडिया टीम के यह 4 प्लेयर अपनी ही टीम के खिलाफ?


भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर गयी हुई है जहां रोहित शर्मा कि कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसका पांचवा टेस्ट का आखरी मैच एक जुलाई बर्मिंघम में खेला जाएगा।  


लेकिन इससे पहले एक वार्म अप मैच खेला जायेगा जो गुरुवार (23-26 जून) से इंग्लिश क्लब लिसेस्टरशायर के खिलाफ खेला जाएगा। इतना ही नहीं इसमें चार भारतीय प्लेयर अपनी ही टीम के खिलाफ मैच खेलेंगे। यह खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे जो दूसरी टीम लिसेस्टरशायर क्लब  कि तरफ से खेलेंगे। इसमें भारतीय टीम कि कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और क्लब की कप्तानी सैम इवांस के हाथों में रहेगी।  


आगे पड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करे : खेल समाचार


collect
0
avatar
Tez Tarrar
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more