
IPL Top 10 Bowlers List: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2023 सत्र की शुरूआत 31 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट के 16वें सीजन को लेकर फैंस के अंदर अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 59 दिनों तक चलने वाली इस लीग के मुकाबले 10 टीमों के बीच 12 शहरों में खेले जाएंगे।
आज IPL के इस विशेष रिपोर्ट में हम आपके लिए लाएं है 74 मैच के इस क्रिकेट महाकुंभ से पहले लीग के अब तक के IPL Top 10 Bowlers की लिस्ट।
गौरतलब है कि इन IPL Bowlers ने टूर्नामेंट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेकर विपक्षी बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़ी और अपनी टीमों को कई मैच जिताए। इनमें भारत के अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल से लेकर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा तक शामिल हैं।