
cremation Ghat, a place where no don't want to go. There is an atmosphere of all the strange sounds. But in Rajasthan, a crematorium, too, whose beauty you crazy will.
Rajasthan Bhilwara city of Panchamukhi in the land of liberation in the people just for cremation, but not as everyday stress-filled life from a relaxed looking also come. Nearly 15 bigha government land spread over this land of liberation, of Care year 2007 from Panchamukhi in the land of liberation the development by the trust is calculated.


Both the governments of Uttar Pradesh and the Centre have made the occasion of Deepavali to make the ancient city Ayodhya to gain spotlight and rekindle the discourse both culturally and in terms of development.
अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को राज्य मेला का दर्जा देने का फैसला किया गया है। इस प्रस्ताव को #UPCabinet ने मंजूरी दे दी है।#Deepostav2019 pic.twitter.com/OlGcqUAZjL
— Government of UP (@UPGovt) October 23, 2019
Ayodhya: Arrangements underway at Saryu Ghat for 'deepotsav' that will be held today evening.
Over 5.50 lakh earthen lamps will be lit during the event.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2019

क़ानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं। अच्छी कानून व्यवस्था से लोगों में डर का भाव नहीं रहता। दुनिया में तरह तरह के देश हैं और सबके कानून भी अलग अलग प्रकार के हैं। पर कभी कभी ऐसा हो जाता है कानून अपराधियों के मन में डर नहीं हास्य पैदा कर देते हैं । आइये आज देखते हैं कुछ ऐसे ही अजीबो-गरीब कानून जिनको पढ़ के आप भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे। 1 नहीं खा सकते च्यूइंग गमसिंगापुर में च्यूइंग गम खाना गैर कानूनी है। अगर आप च्यूइंग गम खाते हुए पकडे जाते हैं तो आपको जेल या मोटा जुर्माना हो सकता है। दरअसल 1992 के बाद सिंगापुर सरकार ने एक क़ानून बनाया था , जिसके बाद च्यूइंग गम खाना गैर कानूनी कर दिया गया। ऐसा सरकार ने इसलिए किया क्योंकि सरकार को च्यूइंग गम वेस्ट को साफ़ करने में बहुत पैसा खर्च करना पड़ता था। सिंगापुर में च्यूइंग गम इम्पोर्ट करना भी गैर कानूनी है। अगर किसी गम से स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है तो उसे खा सकते हैं। 2 गाडी का पेट्रोल खत्म होना है गैर कानूनीजर्मनी के ऑटोभान सड़क पर अगर आपके वाहन का पेट्रोल चलते चलते खत्म हो जाता है तो ये गैर कानूनी है। इसके लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। दरअसल, जर्मनी की ये सड़क बहुत अच्छी बनी हुई है इसलिए लोग यहाँ बहुत तेज़ रफ़्तार से गाडी चलाते हैं। तेज़ गाडी चलाने की वजह से चालाक को पता ही नहीं लगता पेट्रोल कब खत्म हो जाता है। अगर आपकी गाडी का पेट्रोल खत्म होता है तो आप उसे रोक के कही पेट्रोल लेने जाएंगे इसकी वजह से सड़क पर आपका वाहन अन्य लोगों के लिए असुविधा का कारण बनेगा और सड़क पर पैदल चलने से भी दुर्घटना होने के चान्सेस बढ़ जाते है। इसीलिए इस सड़क पर पेट्रोल खत्म होना गैर कानूनी है। 3 कबूतरों को दाना देना है गैरकानूनीवेनिस शहर में आप अगर कबूतरों को चुगने के लिए दाना या कोई और चीज देतें हैं तो ये गैर कानूनी है। वेनिस में एक जगह है सेंट मार्क्स स्क्वायर जहाँ बहुत पुरानी इमारतें हैं। यहाँ बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं, जो यहाँ पे कबूतरों को खाने के दाना देतें हैं पर खाने के बाद ये कबूतर इन पुरानी इमारतों पर बीट कर देतें हैं। इनकी गंदगी साफ़ करने के लिए सरकार को एक मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है इसलिए 2008 के बाद से यहाँ सरकार ने नया कानून बना दिया, अगर आप कबूतर को दाना देते हुए पकडे जातें हैं तो आप पर 700 पाउंड्स तक का जुर्माना लग सकता है। 4 सेल्फी लेना है गैर कानूनीआपने हर जगह सेल्फी ली होगी पर श्रीलंका में आपको ये शौक़ आपको जेल की हवा खिला सकता है। दरअसल श्रीलंका में बौद्ध धर्म का क़ानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं। अच्छी कानून व्यवस्था से लोगों में दर का भाव का नहीं रहता। दुनिया में तरह तरह के देश हैं और सबके कानून भी अलग अलग प्रकार के हैं। पर कभी कभी ऐसा हो जाता है कानून अपराधियों के मन में डर नहीं हास्य पैदा कर देते हैं । आइये आज देखते हैं कुछ ऐसे अजीबो-गरीब कानून जिनको पढ़ के आप भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे। 5 पतंग उड़ाना है गैरकानूनीऑस्ट्रेलिया में पतंग उड़ाना है गैरकानूनी , दरअसल ऑस्ट्रेलिया में वो सब चीज गैर कानूनी है जिस से किसी के निजी जीवन में खलल पड़े। अगर आप पतंग उड़ा रहे हैं और इस से किसी को कोई समस्या हुई तो ये गैरकानूनी है। आप घर के बाहर कोई गेम भी नहीं खेल सकते ये सारी चीजें Offences Act of 1966 में लिखी हुई हैं। Read more: https://www.flypped.com/these-strange-laws-will-make-you-laugh-know-why/hindi/




आपकी ये सावधानियां कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेंगी।जागरूक नागरिक की तरह सावधानियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और इसके बारे में जागरूकता फैलाएं।#SafeHands #supportnation