Related Articles
StackUmbrella 2023-03-10

Ileana D’Cruz: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज शुरुआत से ही अपने काम और अपनी पर्सनल लाइफ के चलते काफी सुर्खियां बटोरती हैं। वही उनकी लिंकअप की खबरें आए दिन अफवाहों की तरह हवा में उड़ती रहती हैं।Credit: Googleहाल ही में इलियाना का नाम कैटरीना कैफ के भाई के साथ जोड़ा जा रहा है। लेकिन इसके अलावा भी वो लाइमलाइट लुटती हैं वो है उनकी बोल्ड सिजलिंग बिकिनी फोटोज, जो इंटरनेट का पारा बढ़ा देती हैं।Credit: Googleतमिल फिल्म इंडस्ट्री ने इलियाना को किया बैनIleana D’Cruz: इसी दौरान इलियाना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। गौरतलब हैं कि इलियाना डिक्रूज हिंदी के साथ-साथ साउथ सिनेमा का भी जाना-माना नाम हैं। उन्होंने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।लेकिन रिर्पोट्स की मानें तो तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने इलियाना को बैन कर दिया है। लेकिन आखिर क्यों? ऐसा क्या हुआ जिससे इलयाना को इंडस्ट्री ने किया बैन? आगे पड़े: https://stackumbrella. in/ileana-dcruz-banned-by-tamil-film-industry/
0
Medhaj News 2021-12-24

मुंबई: सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार की फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैॆ। यह फिल्म फिल्म दमदार एक्टिंग और Twist से मिलकर बनी है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। सारा अली खान इस फिल्म की जान हैं। Entertainment News In Hindiफिल्म कि कहानी बिहार से शुरू होती है और इसकी कहानी रिंकू सूर्यवंशी ‘सारा अली खान’, विष्णु ‘धनुष’ और सज्जाद अली ‘अक्षय कुमार’ के ईद-गिर्द घूमती है।
0
help flypped 2020-03-06

मिस वर्ल्ड 2017 रह चुकी मानुषी छिल्लर, दुनिया में अपनी ख्याति बढ़ाने के बाद अब बॉलीवुड में कदम रख रहीं हैं। मानुषी अपनी पहली फिल्म Manushi Chillar first film अक्षय कुमार के साथ करेंगी , इस फिल्म का नाम ‘पृथ्वीराज’ है और इस फिल्म को लेकर मानुषी बहुत उत्साहित भी हैं। मानुषी ने आगे कहा उन्हें बचपन से इतिहास में दिलचस्पी थी।
Read more: Latest Bollywood News
उन्होंने कहा ये भी एक संयोग की बात है की जो पहली फिल्म वो कर रहीं हैं वो ऐतिहासिक फिल्म है और वो भी ऐसे विषय पर जिसमें उन्हें हमेशा से रूचि रही है।
ये फिल्म यशराज फिल्म के बैनर तले बनेगी और ये इस फिल्म हाउस की सबसे महंगी फिल्म होगी इस फिल्म में मानुषी के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे। इसमें अक्षय महान योद्धा और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज का किरदार निभाएंगे साथ ही मानुषी इसमें संयोगिता का किरदार में नजर आएँगी।
Read More: Latest Coronavirus Update
मानुषी अभी बॉलीवुड में सबसे अधिक मांग की जाने वाले चेहरों में से एक है।
मानुषी को इतिहास में बहुत रुचि है। उन्होंने बताया,”जब मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई जा रही थी तो मैं मेरे चेहरे में मुस्कान आ गयी क्योंकि मुझे ऐसी कहानी सुनाई जा रही थी जिसे पढ़ने में स्कूल में सबसे ज्यादा रुचि लेती थी। ये पहली बार है जब किसी नए चेहरे को इतनी बड़ी ओपनिंग मिली है। साथ ही मानुषी ने कहा, “भारतीय इतिहास की सबसे आकर्षक और खूबसूरत राजपूत राजकुमारी की भूमिका निभाते हुए मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं।
ये फिल्म पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी पर आधारित है इसपर मानुषी ने कहा, इतिहास की सबसे सुन्दर प्रेम कहानी में मुझे संयोगिता का किरदार करने को मिला मैं इसके लिए खुद को बहुत भाग्यशाली समझती हूँ । आपको बता दें ये फिल्म, डॉ। चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट कर रहे हैं, इन्होने टेलीविज़न का शो चाणक्य भी डायरेक्ट की है। ये फिल्म आपको 2020 दिवाली तक देखने को मिल सकती है।
Read more: Latest Entertainment News
0
Oraal Website 2024-11-06

असामान्य गांठ का उभरनाशरीर के किसी हिस्से में गांठ का महसूस होना कैंसर का एक महत्वपूर्ण लक्षण हो सकता है। यह गांठ अक्सर बिना दर्द के होती है और समय के साथ बढ़ सकती है। अगर आपको किसी गांठ का पता चलता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।2. अचानक वजन में कमीबिना किसी कारण के तेजी से वजन घटने को नजरअंदाज न करें। वजन में अचानक गिरावट कई तरह के कैंसर का संकेत हो सकती है, जैसे पेट, लिवर या पैंक्रियास का कैंसर।3. लगातार खांसी या सांस लेने में कठिनाईअगर किसी व्यक्ति को लंबे समय तक खांसी या सांस लेने में कठिनाई होती है और इलाज के बाद भी यह ठीक नहीं हो रही है, तो यह फेफड़ों के कैंसर का लक्षण हो सकता है। इस स्थिति में समय पर चिकित्सा सलाह लेना बहुत जरूरी है।4. अत्यधिक थकानअगर किसी को बिना शारीरिक गतिविधि के ही लगातार थकान महसूस होती है, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है। अत्यधिक थकान खून की कमी (एनीमिया) के कारण भी हो सकती है, जो कुछ कैंसर के प्रकारों से जुड़ी होती है।6. लगातार बुखार या संक्रमणयदि किसी व्यक्ति को लंबे समय तक हल्का बुखार या बार-बार संक्रमण हो रहा है, तो इसका मतलब हो सकता है कि उसके शरीर में कैंसर कोशिकाएँ इम्यून सिस्टम को कमजोर कर रही हैं।8.
0
snappy movie 2020-01-24

Street Dancer 3D Review Hindi: Shradhha Kapoor और Varun Dhavan अपनी कमाल के डांस से सिनेमा में लगा दी आग।Details Of Street Dancer 3DStreet Dancer 3D Review Hindi: स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D) भारत में 24, जनवरी को हर जगह रिलीज हो चुकी है, यह फिल्म ड्रामा और डांस बैटल पर आधारित हैं। स्ट्रीट डांसर 3D को जाने माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) ने फिल्म का निर्देशक किया हैं। फिल्म में एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), नोरा फतेही (Nora Fatehi), प्रभु देवा (Prabhu Deva)ने काम किया हैं।Read More HereArticle Sourced By www.snappymovie.com
0
WHO TO FOLLOW