
मिस वर्ल्ड 2017 रह चुकी मानुषी छिल्लर, दुनिया में अपनी ख्याति बढ़ाने के बाद अब बॉलीवुड में कदम रख रहीं हैं। मानुषी अपनी पहली फिल्म Manushi Chillar first film अक्षय कुमार के साथ करेंगी , इस फिल्म का नाम ‘पृथ्वीराज’ है और इस फिल्म को लेकर मानुषी बहुत उत्साहित भी हैं। मानुषी ने आगे कहा उन्हें बचपन से इतिहास में दिलचस्पी थी।
Read more: Latest Bollywood News
उन्होंने कहा ये भी एक संयोग की बात है की जो पहली फिल्म वो कर रहीं हैं वो ऐतिहासिक फिल्म है और वो भी ऐसे विषय पर जिसमें उन्हें हमेशा से रूचि रही है।
ये फिल्म यशराज फिल्म के बैनर तले बनेगी और ये इस फिल्म हाउस की सबसे महंगी फिल्म होगी इस फिल्म में मानुषी के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे। इसमें अक्षय महान योद्धा और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज का किरदार निभाएंगे साथ ही मानुषी इसमें संयोगिता का किरदार में नजर आएँगी।
Read More: Latest Coronavirus Update
मानुषी अभी बॉलीवुड में सबसे अधिक मांग की जाने वाले चेहरों में से एक है।
मानुषी को इतिहास में बहुत रुचि है। उन्होंने बताया,”जब मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई जा रही थी तो मैं मेरे चेहरे में मुस्कान आ गयी क्योंकि मुझे ऐसी कहानी सुनाई जा रही थी जिसे पढ़ने में स्कूल में सबसे ज्यादा रुचि लेती थी। ये पहली बार है जब किसी नए चेहरे को इतनी बड़ी ओपनिंग मिली है। साथ ही मानुषी ने कहा, “भारतीय इतिहास की सबसे आकर्षक और खूबसूरत राजपूत राजकुमारी की भूमिका निभाते हुए मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं।
ये फिल्म पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी पर आधारित है इसपर मानुषी ने कहा, इतिहास की सबसे सुन्दर प्रेम कहानी में मुझे संयोगिता का किरदार करने को मिला मैं इसके लिए खुद को बहुत भाग्यशाली समझती हूँ । आपको बता दें ये फिल्म, डॉ। चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट कर रहे हैं, इन्होने टेलीविज़न का शो चाणक्य भी डायरेक्ट की है। ये फिल्म आपको 2020 दिवाली तक देखने को मिल सकती है।
Read more: Latest Entertainment News


Latest Bollywood update - अक्षय कुमार ने अपनी नयी फिल्म की घोषणा की थी इस फिल्म का नाम था ‘Prithviraj’ लेकिन बनने से पहले ही ये फिल्म विवादों में आ गयी है। करणी सेना ने इस फिल्म के निर्माताओं को धमकी दे डाली है, करणी सेना का कहना है की पृथ्वीराज चौहान को प्रेमी के रूप में न दिखाया जाए। फिल्म के निर्देशक चंद्र प्रकाश ने इसके बाद करणी सेना के सदस्यों को आश्वासन दिया की इस फिल्म में तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी , करणी सेना ने फिर कहा की निर्देशक को इस बात के लिए लिखित में आश्वासन देना होगा। आपको बता दें इस से पहले करणी सेना इस से पहले पद्मावत का भी विरोध कर चुकी है, पद्मावत फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने काम किया है। ‘पृथ्वीराज’ यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है और ये इस फिल्म हाउस की सबसे महंगी फिल्म होगी इसमें अक्षय कुमार के साथ, मिस वर्ल्ड रही मानुषी छिल्लर डेब्यू कर रहीं हैं। Read also – Latest Entertainment update in Hindi


बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान ने एक टेलीविज़न शो में कहा कि उनके परिवार में धर्म को लेकर कभी कोई चर्चा नहीं होती
स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले एक डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान ने कहा की “हमारे परिवार में हमने कभी हिंदू मुसलमान की कोई बात ही नहीं की। मेरी बीवी हिंदू हैं, मैं मुसलमान हूं और मेरे जो बच्चे हैं वो हिन्दुस्तान हैं। “
बीते शनिवार रात प्रसारित ‘डांस प्लस’ शो में शाहरुख़ ख़ान बतौर गेस्ट पहुंचे थे। शो के दौरान उनसे पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की, More


