
अगर आपको भी यो व्हाट्सएप डाउनलोड करना है लेकिन आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है आज इस आर्टिकल में हम आपको Yo WhatsApp Download और Update करना सिखायेंगे, साथ ही यो व्हाट्सएप के बारे मे रोचक व उपयोगी जानकारी भी साझा करेंगे.





एंड्राइड और आईओएस ऍप्स में डार्क मोड का चलन बढ़ गया है, सब में डार्क मोड लाने की होड़ सी मच गयी है। इसी कड़ी में अब खबर आ रही है की व्हाट्सएप अपने वेब मोड और डेस्कटॉप एप के लिए भी डार्क मोड ला सकता है। इसके लिए वो टेस्टिंग कर रहा है। ये जानकारी wabetainfo.com वेबसाइट ने साझा की है।Read more: New updates in whatsapp desktop


इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के निजी सचिव नरेश कुमार के सीयूजी नंबर पर एक जालसाज ने WhatsApp का इस्तेमाल शुरू कर दिया। उसने न केवल WhatsApp संचालित किया, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को संदेश भेजकर नौकरी देने की बात कही और जालसाज ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की मांग भी की। जब नरेश को इस बात की जानकारी हुई तो उसने जालसाज के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी.