
Get The Latest Hindi News Updates From Chaukas Bharat Website for Bihar, Patna News in Hindi all the latest National and International news are now available at the Chaukas Bharat"
ChaukasBharat | Latest Patna Bihar News | Patna News in Hindi
Chaukas bharat
bihar jharkhand news
bihar samachar
bihar latest news
bihar ka samachar
श्रीलंका (Sri Lanka) में चल रहे देश की आजादी के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (PM Mahinda Rajapaksa) ने सोमवार, 9 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
इसके साथ ही श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री प्रो चन्ना जयसुमना (Prof Channa Jayasumana) ने भी अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा है। बताया जा रहा है कि विपक्ष की अंतरिम सरकार बनाने की मांग के आगे झुकते हुए राजपक्षे ने यह कदम उठाया है।
इस्तीफा देने से पहले प्रधानमंत्री राजपक्षे ने कहा कि वह जनता के लिए ‘कोई भी बलिदान’ देने को तैयार हैं। उनके इस कथन से इन अटकलों को बल मिल गया था कि राजपक्षे आज इस्तीफा दे देंगे। उनके छोटे भाई और राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे की आर्थिक संकट से घिरी सरकार पर देश को उबारने के लिए अंतरिम सरकार बनाने का दबाव बढ़ गया है।
श्रीलंका की अर्थव्यवस्था (Sri Lanka Economic Crisis) ध्वस्त होने के कारण राजपक्षे चौतरफा आलोचनाओं से घिरे थे। प्रदर्शनकारी महिंदा राजपक्षे के भाई और श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी अपने पद से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं।
श्रीलंका (Sri Lanka) में चल रहे देश की आजादी के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (PM Mahinda Rajapaksa) ने सोमवार, 9 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
इसके साथ ही श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री प्रो चन्ना जयसुमना (Prof Channa Jayasumana) ने भी अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा है। बताया जा रहा है कि विपक्ष की अंतरिम सरकार बनाने की मांग के आगे झुकते हुए राजपक्षे ने यह कदम उठाया है।