
लघु एवं MSME उद्योगों को बड़े बड़े ब्रांड के ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म पर मौका नहीं मिल पाता जिसकी वजह से लघु उद्योगों को बंद होने के लिए मजबूर होना पड़ता है। जबकि MSME उद्योग- उत्तम गुणवत्ता के अंतर्राष्ट्रीय मानक उत्पाद बनाते है - लेकिन डिजिटल प्लेटफार्म पर छवि न होने के कारण, मार्केटिंग की मजबूत टीम एवं बाजार की अपडेट जानकारी न होने की वजह से उन्हें मान्यता उस लेवल पर नहीं मिल पाती और ना ही वह अपना उत्पाद डायरेक्ट ग्राहक तक पहुंचा पाते हैं ।
तो क्या भारत में सिर्फ बड़े उद्योग ही कामयाब हो सकते हैं ? क्या छोटे उद्योग और MSME को सामने आने का मौका कभी नहीं मिल पायेगा ? क्या एक ऐसा व्यक्ति जो दिल से कुछ करके अपने व्यापार के द्वारा पैसा कमाने कि चाहत रखता है ,उसके इस जज़्बे और उसकी चाहत को ऐसे ही इस्तेमाल कर यह ब्रांड कम्पनीज अपना मोटा फायदा करती रहेंगी ?
यही परेशानियाँ जो भारत में आज मौजूद है इनको देखते हुए पिनाक्या ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज जल्दी ही मल्टी मेगा मार्ट एक ऐसा मार्केटिंग प्लेटफार्म लाने वाला है जिस पर लघु उद्योगों को माल को बेचने की चिंता नहीं करनी सिर्फ गुणवत्ता वाले उत्पाद किफायती दामों में ग्राहकों के लिए इस प्लेटफार्म पर लाने होंगे और अपने सपने पूरे होते देखेंगे।
मल्टी मेगा मार्ट आने वाले पांच सालो में लगभग पच्चीस लाख रोजगार प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से उत्पन्न करेगा। प्रबंधन में डिग्री प्राप्त विद्यार्थियों के साथ हाउस वाइफ को इस प्लेटफार्म के जरिए रेगुलर रोजगार से उत्तम मासिक आय एवं प्रतिष्ठा दिलवाने का प्रयास करेगा।
आइये हम सब मिलकर इस जानकारी को लघु उद्योग व्यापारियों जो हर महीने घर में उपभोग होने वाले उत्पाद बनाते है एवं ,बेरोजगार नवयुवकों एवं हाउसवाइफ को शेयर करें एवं उन्हें आने वाले समय में जल्दी ही इस प्लेटफार्म से जुड़ने की जानकारी दे ।
Email: multimegamart@gmail#multimegamart
Manufacturer Registration: https://bit.ly/3J54dwM
Distributor Registration: https://bit.ly/3CN2sSJ.com