

इस्लामाबाद—-पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा पाए भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव को राहत देते हुए अधिवक्ता नियुक्त करने के लिए भारत को और वक्त दिया है।
सैन्य कोर्ट की तरफ से जाधव को सुनाई गई सजा और दोषसिद्धि की इस कोर्ट में समीक्षा की जाएगी।
आपको बता दें कि भारत ने जाधव को राजनयिक पहुँच न देने और मौत की सजा को चुनौती देने के लिए पाकिस्तान के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय कोर्ट का रुख किया था।
तब से पाकिस्तान लगातार इस मामले को लेकर दवाब में है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट की तीन जजों की पीठ ने मंगलवार को जाधव के लिए अधिवक्ता नामित करने के संबंध में कानून मंत्रालय के मामले की सुनवाई की।



Irrfan's Angrezi Medium leaked online - इरफ़ान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम को एक ऑनलाइन वेबसाइट ने लीक कर दिया है, ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ हुई थी और रिलीज़ होने के साथ ही इसको एक वेबसाइट ने लीक कर दिया और ये हाई क्वालिटी में ऑनलइन लीक हो गयी है। जिस वेबसाइट ने इसको लीक किया है उसका नाम है tamilrockers है, ये पहली बार नहीं है जब इस वेबसाइट ने ऐसा काम किया हो। इस से पहले ये वेबसाइट कई अन्य फिल्में भी लीक कर चुकी है। इनमें कुछ फिल्मों के नाम हैं ‘Shubh Mangal Zyada Saavdhan‘ , Love Aaj Kal, Street Dancer 3d इत्यादि, पहले ये वेबसाइट सिर्फ तमिल फिल्मों को ही लीक करती थी पर अभी कुछ सालों में इसने अपना दायरा बढ़ा लिया है और अब ये बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड फिल्मों को भी लीक कर रही है। इस से पहले कुछ फिल्म निर्माताओं की टीम ने ऐसी वेबसाइट को रोकने के लिए चेन्नई हाई कोर्ट से गुहार लगायी, कोर्ट ने इन वेबसाइट को बंद करने और लोगों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए पर अभी तक ये वेबसाइट सुचारु रूप से चल रही है। इरफ़ान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ , एक पिता की कहानी है जो अपनी बेटी को विदेश की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाना चाहता है ये कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती रहती है। कोरोना वायरस के चलते कई बड़े शहरों के सिनेमा घर बंद हो गए हैं इस से इस फिल्म की कमाई पर काफी असर पड सकता है । Read more – Latest entertainment update

मुंबई: कर्ज में डूबे मुकेश अम्बानी के छोटे भाई अनिल अम्बानी ने तीन चीनी बैंकों से लोन मामले में अपनी संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास कोई महत्वपूर्ण संपत्ति नहीं है। वहीं अब उनका खर्च उनकी पत्नी और परिवारवाले संभालते हैं। अनिल का यह भी कहना है कि उनकी आय का अब कोई दूसरा जरिया नहीं है और अब वे एक साधारण व्यक्ति हैं।तीन चीनी बैंकों से लिया था $700 मिलियन का क़र्ज़दरअसल अनिल अम्बानी और उनकी कंपनी रिलायंस कॉम ने फरवरी 2012 में तीन चीनी बैंकों से $700 मिलियन से अधिक का ऋण लिया था , जिसकी पर्सनल गारंटी अनिल अंबानी ने ली थी। जहाँ अब उनकी यह कंपनी दिवालिया हो चुकी है तो बैंकों ने ब्याज के साथ रकम वसूलने के लिए उन पर मुकदमा किया है। इन लोन देने वाले बैंकों में इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड (मुंबई ब्रांच), चाइना डेवलपमेंट बैंक और एक्जिम बैंक ऑफ चाइना हैं।लंदन हाई कोर्ट ने सुनाया था फैसलाइस केस में बीते 22 मई 2020 को लंदन हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि अनिल अंबानी 12 जून तक तीन चीनी बैंकों को $7.
17 मिलियन का भुगतान करेंगे, लेकिन जब तय समय पर यह भुगतान ना हुआ बैंकों ने संपत्ति घोषित करने की मांग की थी। इसपर अदालत ने अनिल अंबानी को 29 जून को दुनिया में फैली अपनी संपत्तियों को घोषित करने का आदेश भी पारित किया था।कानूनी विकल्पों का होगा इस्तेमालयही नहीं उनसे उनके ऐफिडेविट में यह भी बताने को कहा गया कि उन संपत्तियों में उनकी पूरी हिस्सेदारी भी है या वो इनमे भी किसी के साथ संयुक्त हकदार हैं। इसके साथ ही तीन चीनी बैंकों ने यह साफ़ कहा है कि वे जरुरत पड़ी तो अनिल अम्बानी के खिलाफ अपने बाकी सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे।